THE HINDU NEWS PAPER NOTES

Hnn G तो India के Top Most नोट्स लाने का सफर चल ही रहा था की इसी बिच हमनें आपके लिए ये The Hindu के Hindi में नोट्स बनाना भी शुरू कर दिये, आप इन नोट्स के Leval को देख सकते हो शायद पुरे India में The Hindu के नोट्स का ऐसा Leval नहीं होगा और अगर होगा तो रुको इस Leval को हम Daily कितना बढ़ाते हैं, क्युकी हमने यहाँ पर ये भी बताया हुआ है की कौनसा Topic GS के कौनसे Paper से आया है Future में GS-1 से GS-4 तक के हर Topic के साथ UPSC की हर Imp. Book के हर Imp.Topic को भी हम The Hindu से link करके आपको देने वाले हैं और साथ में The Hindu से हिन्दी में MCQ निकालने का काम भी चल रहा है, बहुत जल्द वो भी आपको देखने को मिलेगा बाकि The Hindu को हम आपका और भी इस Leval से Complete करवाएंगे की UPSC Pre. और Mains में एक Single Question भी ऐसा नहीं बचेगा जो The Hindu से हो और आपको ना आये मतलब अब Hindi Medium वाले भी करेंगे English Medium वालों से जमकर मुकाबला

[pdf id=12703]

NOTE = THE HINDU NOTES MADE BY PANKAJ SIR

अख़बार को कैसे पढ़ें- HOW TO READ NEWSPAPER?

  • अक्सर हिंदी-माध्यम छात्रों के मन में एक बड़ा प्रश्न रहता है कि उनके लिए इंग्लिश अखबार THE HINDU का विकल्प क्या हो सकता है? एक तो हिंदी माध्यम छात्रों को इंग्लिश पढ़ने में थोड़ी दिक्कत आती है और ऊपर से The Hindu का इंग्लिश माउंट एवेरेस्ट चढ़ने से कम नहीं.
  • वैसे एक बात और कहना चाहूँगा कि इंग्लिश से भाग कर आप भले ही Civil Services जैसी कठिन परीक्षा पार कर लें…मगर एक  सिविल सेवक बन कर आप इंग्लिश से भाग नहीं सकते, कभी न कभी, कहीं न कहीं आपको इंग्लिश से पंगा लेना ही पड़ेगा और लज्जास्पद परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है.
  • इसलिए सबसे अच्छा है कि The Hindu, TOI अखबार जरुर पढ़ें मगर अधिक देर तक नहीं. 10-15 मिनट आपके लिए काफी है. अपना मनपसंद column उठा लें और उसे पढ़ डालें, चाहे समझ आये या नहीं. अपने आँखों से महत्त्वपूर्ण न्यूज़ को स्कैन कर लें…और डायरी में नोट कर लें. यह सब करने में आपको मात्र आधा घंटा लगेगा.
  • जैसे यदि कुछ नीति आयोग के बारे में दिया हो, चाहे नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी एक्ट के बारे में जिक्र हो….अटल पेंशन योजना, इंडियन-फ्रेंच नेवल एक्सरसाइज VARUNA के बारे में दिया हो….उसे नोट कर लें….Event के सामने महिना और डेट लिख लें…ताकि बाद में अपनी डायरी पढ़ते वक़्त आपको पता हो कि वह किस महीने का न्यूज़ है.
  • आपको आँखों से न्यूज़पेपर को स्कैन करने की कला जल्द से जल्द अपना लेनी चाहिए क्योंकि इसी कला की जरुरत आपको तब पड़ेगी जब आप एक सिविल सेवक होंगे और डेस्क पर पड़ी ढेर सारी फाइल को आप जल्द से जल्द निपटा लेंगे.
  • किसी भी माध्यम से पढ़ रहे छात्रों के लिए अपडेटेड होना जरुरी है इसलिए हम कम से कम आधा घंटा एक हिंदी अखबार को भी देंगे चाहे वह दैनिक भास्कर हो, चाहे दैनिक जागरण….National Politics की खबर, पीछे के पेज से स्पोर्ट्स की खबर….और बीच के पन्ने के Editorial Section को अवश्य पढ़ लें (दैनिक भास्कर का Editorial Section थोड़ा साहित्यिक होता है और दैनिक जागरण का उप-टू डेट)…Letters to the Editor को भी पढ़ लें क्योंकि उनमें Readers समसामयिक मुद्दे पर लिखते हैं. यह सब करने में आपको अधिक से अधिक आधा घंटा लगेगा- या हो सकता है 40 मिनट.
  • लोकल न्यूज़ पर आपकी दिलचस्पी ज्यादा नहीं होनी चाहिए. फिर भी यदि आपकी कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है कि आपके शहर में क्या हो रहा है तो पढ़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *