IAS 2021 Utkarsh Dwivedi Rank – 5 Copy

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें इंदौर के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया...

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें इंदौर के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया है। शहर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5 वीं रैंक हासिल की है।

पांचवीं रैंक पाने वाले उत्कर्ष के पिता जगदीश प्रसाद ने बताया कि वे मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। पिछले करीब 12 सालों से इंदौर की शालीमार टाउनशिप में रहते हैं। बचपन से बेटे को सपना था कि उसे आईएएस बनना है। परीक्षा परिणाम आने के बाद यह सपना पूरा हुआ है।  जगदीश प्रसाद बिस्किट बनाने वाली कंपनी पार्ले प्रोडक्ट के इंदौर प्लांट में सीनियर एरिया मैनेजर के रुप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष की स्कूली शिक्षा डीपीएस स्कूल इंदौर से पूरी हुई है। 2019 में वीआईटी वेल्लूर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। तीसरे प्रयास में उत्कर्ष को सफलता मिली है। पिता जगदीश ने बताया कि उत्कर्ष के नाना व नानी जिस विभाग में काम करते थे, वहां पर डीएम विजिट के लिए जाते थे। तभी नानी ने उत्कर्ष को बताया था कि तुम्हें आगे चलकर ऐसा ही बड़ा अफसर बनना है।

Utkarsh Dwivedi Rank – 5, 2021

  • About
    admin

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Last Post

Categories

You May Also Like