लोकसभा के विघटन का विधेयकों पर प्रभाव 185 महत्वपूर्ण समितियां व आयोग और उनके कार्य UPSC HINDI

वे विधेयक जो समाप्त नहीं होते हैं 

  • राज्यसभा में पेश वे विधेयक जो लोकसभा द्वारा पास नहीं किए गए हैं अतः जो राज्यसभा में लंबित हैं वह समाप्त नहीं होते होंगे |
  • जिस विधेयक पर दोनों सदनों में असहमति के बाद संयुक्त बैठक की सूचना राष्ट्रपति द्वारा जारी कर दी जाती है, ऐसा विधेयक भी व्यपगत नहीं होता है, संयुक्त बैठक केवल सामान्य विधेयक के मामले में ही होती है |
  • दोनों सदनों द्वारा पास कर राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजे गए विधेयक |
  • लम्बित आश्वासन भी व्यपगत नहीं |
  • राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए भेजे गए विधेयक भी समाप्त नहीं |

जो विधेयक समाप्त हो जाते हैं 

  • लोकसभा द्वारा पास एवं राज्यसभा में लंबित |
  • लोकसभा में लंबित /राज्यसभा द्वारा लोकसभा में भेजे गए विधेयक |
  • याचिकाएं (लोकसभा में प्रस्तुत), जो याचिका समिति को सौंपी गई है |
  • लोकसभा में लंबित अन्य सभी कार्य यथा प्रस्तावित संकल्प संशोधन अनुदान मांगे |
  • लोकसभा द्वारा पास किए गए नियम (संवैधानिक) जो राज्यसभा में पारित नहीं किए गए हैं तथा राज्यसभा द्वारा पारित लोकसभा में लंबित नियम |

संविधान समीक्षा आयोग

इसने अपनी 2003 की रिपोर्ट में निर्वाचन संबंधी सुधार के लिए सुझाव दिए जो निम्न है –

  1. यथासंभव श्रुति रहित मतदाता सूची की व्यवस्था की जाए |
  2. बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र सभी मतदाताओं के लिए अनिवारी कर दिया जाए |
  3. पुनर्मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के पास अंतिम शक्ति हो |
  4. अध्यक्ष संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक निगरानी यंत्रों का प्रयोग किया जाए |
  5. जिन व्यक्तियों पर किसी न्यायालय द्वारा गंभीर अपराध के अभियोग लगे हुए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माने जाएं तथा उन्हें खड़े करने वाले दलों को अवैध अमान्य घोषित किया जाए |
  6. जघन्य अपराधों में दोषी पाए गए व्यक्ति को जीवन भर के लिए निर्वाचन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए
  7. निर्वाचन संबंधी विवादों के लिए विशेष अदालतों का गठन हो |
  8. निर्वाचन व चुनावी खर्च सीमित किया जाए |
  9. प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अपनी आयु, संपत्ति का ब्यौरा देना जरूरी हो |
  10. यहां तक राजनीतिक पद ग्रहण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष ऐसा ब्यौरा देना चाहिए |
  11. जिन उम्मीदवारों को 25% से कम मत मिले मिले हो उनकी जमानत जब्त कर ली जाए|

 

185 महत्वपूर्ण समितियां व आयोग और उनके कार्य

185 महत्वपूर्ण समितियां व आयोग  

दोस्तों विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में समिति और आयोग से सवाल अक्सर पूछे जाते रहते हैं, इसी को ध्यान में रखकर यहाँ हमने 185 समितियों की लिस्ट बनायी है जो अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती रहती हैं, इस लिस्ट को समय समय पर हम अपडेट भी करते रहेंगे | आपसे भी अनुरोध है कि यदि आप इस लिस्ट में किसी समिति का नाम बढ़ाना चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट में उसे लिख दें ताकि और लोगों का भी ज्ञान बढ़ता रहे  धन्यवाद

समिति/आयोग गठन का उद्देश्य
1 12 वाँ वित्त आयोग डॉ. सी. रंगराजन की अध्यक्षता में गठित इस आयोग के कार्यकाल मे वृद्धि करते हुए 31 दिसम्बर, 2004 तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया |
2 अजीत कुमार समिति (1997) सेना के वेतनों की विसंगतियां की जांच के लिए
3 अनुसूचित जाति के लिए पृथक राष्ट्रीय आयोग सूरजभान की अध्यक्षता मे इस आयोग का गठन किया गया । फकीर भाई बघेला इस आयोग के उपाध्यक्ष होगे ।
4 अनूसूचित जनजातियों के राष्ट्रीय आयोग कुवर सिंह की अध्यक्षता में एक अनुसूचिंत जनजाति आयोग का गठन किया गया है ।
5 अभिजीत सेन समिति – I व्यक्तिगत वस्तुओं के वायदा कारोबार से संबंधित
6 अभिजीत सेन समिति – II (2000-02) दीर्घकालीन अनाज नीति के संबंध में सुझाव देने के लिए
7 अमित मिश्रा समिति रेडियो प्रसारण में निजी क्षेत्र को अधिक अधिकार व सुविधाएं प्रदान करने हेतु ।
8 अर्जुन सेन गुप्ता समिति असंगठित क्षेत्र के उपक्रमों के हितों एवं उसके विकास के संबंध में नीतियों का निर्धारण
9 अर्थव्यवस्था की समीक्षा हेतु समिति अर्थव्यवस्था की त्रैमासिक समीक्षा के लिए विजय केलकर की अध्यक्षता में गठित ।
10 आबिद हुसैन समिति लघु उद्योगों में सुधार के संबंध में
11 आर वी गुप्ता समिति कृषि साख के संबंध में सुझाव देने हेतु
12 आहलूवालिया समिति प्रतिवर्ष एक करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक रूप रेखा तैयार करने हेतु ।
13 उपेन्द्र आयोग जुलाई 2004 में मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों द्वारा पकड़े जाने के बाद मृत पाई गयी थंजम मनोरमा देवी की मृत्यु की जांच हेतु गठित ।
14 उषा मेहरा आयोग दलित और दुर्बल लोगों के लिए आरक्षण हेतु
15 ए बी लाल समिति (2009) आई सी ओ के जयपुर डिपो में लगी आग की जांच करने के लिए
16 एन के सिंह समिति विद्युत क्षेत्र में सुधार के संबंध में सुझाव देने हेतु
17 एन. आर. कृष्णन समिति वाहनों द्वारा उत्सर्जित धुएं की जांच के लिए कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के अध्ययन हेतु ।
18 एन. के. सिंह समिति टेक्सटाइल सेक्टर पर गठित ।
19 एम जगन्नाथ राव समिति केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम कर्मियों के लिए नए वेतनमान के संबंध में
20 एम जी जोशी समिति दूरसंचार में निजी क्षेत्र के प्रवेश के संबंध में
21 एम सी ज्योति समिति (2012-R) काले धन से संबंधित सभी आयामों के मूल्यांकन हेतु
22 एल के झा समिति अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार के संबंध में
23 एस एन खान समिति बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के संबंध में
24 एस एस तारापोर समिति (2006) (1997) रुपए के पूंजी खाते में परिवर्तनशीलता के संबंध में सुझाव देने हेतु
25 एस. एस. शर्मा समिति सालवन समिति की रिपोर्ट के पश्चात खेल मंत्रालय ने भी इसकी जांच हेतु शर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित किया ।
26 ओ पी सोधानी  विशेषज्ञ समूह विदेशी विनिमय बाजार के विकास के संबंध में
27 काकोदकर समिति रेलवे में सुरक्षा सुधार के संबंध में
28 कालेलकर समिति पिछड़ी जातियों पर बनी पहली समिति
29 कीरीट पारेख समिति पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य निर्धारण
30 कुमार समिति बी. टी. कपास से संबंधित है ।
31 कुर्टुकर आयोग दाभोल बिजली परियोजना की वैधता की जांच के लिए ।
32 कृषि एवं ग्रामीण साख समीक्षा समिति वीं. एस. व्यास की अध्यक्षता में रिजर्व बैंक ने इस समिति का गठन किया है ।
33 कृष्ण अय्यर समिति बालश्रम के हनन को रोकने तथा बाल अधिकारो की जाँच के लिए ।
34 के आर वेणुगोपाल समिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
35 के एन काबरा समिति फ्यूचर ट्रेडिंग पर सलाह देने के लिए
36 के टी  थॉमस समिति पुलिस सुधार पर उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति
37 केलकर समिति प्रत्यक्ष कर ढांचे सरलीकरण एवं सुधार के लिए सुझाव देने हेतु ।
38 केलकर समिति – II प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करारोपण के संबंध में
39 कैथल आयोग हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर भद्र सिंह के कार्यकाल के दौरान 1998 ई. में हुई कानून अव्यवस्था की जांच करने हेतु गठित ।
40 कोठारी आयोग शैक्षणिक सुधार के संबंध में
41 खन्ना समिति रेलवे की सुरक्षा प्रणाली मे अपेक्षित सुधार हेतु ।
42 गर्ग आयोग पंजाब सरकार ने बादल सरकार के कार्यकाल में हुयी अनियमितताओं की जांच हेतु गठित किया ।
43 गीता कृष्णन समिति वित्त मंत्रालय ने गीता कृष्णन की अध्यक्षता में एक ‘व्यय सुधार आयोग’ का गठन किया है ।
44 गो सेवा आयोग के. पी. यादव की अध्यक्षता में गठित ।
45 गोइपोरिया समिति बैंक में ग्राहक सेवा सुधार के संबंध में
46 गोपाल सिंह आयोग सरकारी नौकरियो मे मुसलमानों की घटती भागीदारी की जांच हेतु ।
47 गोविन्द राजन समिति घरेलू परियोजनाओं में निवेश अनुमोदनों व क्रियान्वयन प्रक्रियाओं में सुधार हेतु |
48 गोस्वामी समिति औद्योगिक रूग्णता के क्षेत्र मे सुझाव देने के लिए ।
49 चंद्र शेखर समिति पूर्व सैनिकों की ‘एक रैंक, एक पेंशन’ की मांग पर गठित
50 चंद्रात्रे समिति शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज में डीलिस्टिंग
51 चक्रवर्ती समिति मौद्रिक पद्धति की समीक्षा
52 चक्रवर्ती समिति – II बैंकिंग सुधार
53 चन्द्रशेखर धर्माधिकारी समिति महाराष्ट्र में लागू ‘मकोका’ की समीक्षाहेतु गठित तीन सदस्यीय समिति ।
54 चार्ल्स राव समिति इराक में जनसंहारक हथियार होने की अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के दावे की सच्चाई की जांच तथा इराक पर अमेरिकी हमले का औचित्य सिद्ध करने हेतु ।
55 चीनी उद्योग पुनर्जीवन समिति  चीनी उद्योग को वित्तीय संकट से उबारने के लिए पैकेज सुझाने हेतु एस. के. टुटेजा की अध्यक्षता मे गठित ।
56 चेलैया समिति काले धन की समाप्ति के संबंध में
57 जानकी रमन समिति बैंक के प्रतिभूतियों के लेनदेन की जांच हेतु
58 जी के चड्ढा समिति विश्वविद्यालय एवम कॉलेज शिक्षकों के वेतनमान की समीक्षा के लिए
59 जी बी राम कृष्णा समिति निजी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश
60 जे जे ईरानी समिति कंपनी विधेयक के संबंध में सुझाव देने के लिए
61 ज्ञान प्रकाश समिति चीनी घोटाले की जांच
62 टंडन समिति डीम्ड विश्वविद्यालयों के मानदंडों की जांच
63 डी के गुप्ता समिति दूरसंचार सुधार
64 डी सुब्बाराव समिति मौद्रिक नीति पर सलाह
65 डॉ आर के पचौरी समिति सेतु समुद्रम परियोजना के वैकल्पिक मार्ग पर विचार हेतु
66 डॉ मेहता समिति समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा
67 डॉ राकेश मोहन समिति वर्ष 2006 में सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश के वित्तीय क्षेत्र की पूर्ण जांच
68 डॉ विजय केलकर समिति प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण
69 डॉ सी रंगराजन समिति सार्वजनिक व्यय के प्रबंधन में सुधार
70 तारापोर समिति – II UTI के शेयरों की खरीद बिक्री की जांच
71 तिवारी समिति औद्योगिक रुग्णता
72 तेंदुलकर समिति रेखा से जुड़े फार्मूले का निर्धारण
73 दंतेवाला समिति देश में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए
74 दत्ता समिति औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रणाली की समीक्षा
75 दवे समिति असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों के पेंशन की सिफारिश
76 दीपक पारेख समिति आधारभूत संरचना के वित्त से जुड़े मामले
77 धानुका समिति प्रतिभूति बाजार से संबंधित नियमों की समीक्षा
78 नंजूनदप्पा समिति रेलवे के भाड़े की जांच
79 नंदन नीलेकणि कार्यदल विशिष्ट पहचान नंबर के आवंटन के संबंध में सुझाव हेतु
80 नचियप्पन समिति ग्राम न्यायालयों की स्थापना के संबंध में सुझाव देने के लिए
81 नरसिम्हम समिति बैंकिंग सुधार
82 नरेश चंद्र समिति कॉर्पोरेट गवर्नेंस के संबंध में
83 नरेश चन्द्रा समिति नागर विमानन क्षेत्र के लिए भावी रूपरेखा तैयार करने हेतु ।
84 नादकर्णी समिति सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिभूतियों के संबंध में
85 नानावती आयोग 1984 में हुए सिक्स विरोधी दंगों की जांच कर रहे इस आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया ।
86 नायर कार्यदल पेट्रोलियम क्षेत्र में विदेशी निवेश की संभावना पर सुझाव
87 न्यायमूर्ति रामा नंदन प्रसाद समिति ‘क्रीमी लेयर’ की पहचान के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष समूह
88 पंत समिति खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रभावशाली बनाने हेतु सुझाव देने के लिए ।
89 पाठक आयोग संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले कार्यक्रम की जांच
90 पार्थ सारथी  शोम समिति कर नीति की समीक्षा
91 पार्थसारथी आयोग पूर्वोत्तर राज्यों में रह रहे ईसाइयो तथा हिन्दुओ के पारस्परिक संबंधो के अध्ययन के लिए ।
92 पी सी एलेग्जेंडर समिति आयात निर्यात के उदारीकरण
93 पी. के. कौल समिति ‘राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद् ‘ के काम काज में सुधार के लिए गठित ।
94 पोटा समीक्षा समिति अरुण सहरिया की अध्यक्षता में पोटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय सुझाने हेतु ।
95 प्रणव सिंह समिति मलिन बस्तियों की समस्या पर
96 प्रभु आयोग देश की सभी प्रमुख नदियों को आपस में जोड़ने हेतु दिशा निर्देश देने हेतु सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में ।
97 प्रवर सेन गुप्ता समिति निजी क्षेत्र के कुछ स्वदेशी कंपनियों को रक्षा उद्योग रत्न का दर्जा प्रदान करने के संबंध में
98 प्रो. सी पी चंद्रशेखर समिति सेवा मूल्य सूचकांक के निर्माण के लिए
99 फूकन आयोग रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए गठित ।
100 बंचू समिति प्रत्यक्ष कर के संबंध में सुझाव हेतु
101 बधवा आयोग ईसाई मिशनरी ग्राहमस्टेस की हत्या की जाँच हेतु ।
102 बलवंत मेहता समिति पंचायती राज
103 बी के चतुर्वेदी आयोग सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनीयों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा हेतु
104 बी. पी. सिंह आयोग आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णो को आरक्षण देने के लिए ।
105 भंडारी समिति क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्संरचना के संबंध में सुझाव देने हेतु
106 भगवती समिति बेरोजगारी की जांच
107 भानु प्रताप समिति कृषि क्षेत्र के संबंध में
108 भूत लिंगम समिति आय कीमतें और मजदूरी पर सलाह
109 भूरेलाल समिति मोटर वाहन करो में वृद्धि
110 मंडल आयोग अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का निर्धारण
111 मणिसाना आयोग पत्रकारिता से जुड़े लोगों के वेतनमान में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए ।
112 मदन मोहन पुंछी आयोग केंद्र राज्य संबंध पर
113 मलिमथ समिति आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव देने हेतु न्यायमूर्ति बी. एम. मलिमथ की अध्यक्षता में ।
114 मल्होत्रा समिति बीमा क्षेत्र में सुधार के संबंध में सुझाव
115 महाजन समिति चीनी उद्योग में सुधार
116 महालनोबिस समिति राष्ट्रीय आय की जांच
117 महेश चन्द्र समिति बिहार के रफीगंज से दूर धाबानादी पुल पर हुई राजधानी एक्सप्रेस की दुर्घटना की जांच हेतु ।
118 माइकल यंग आयोग गुजरात दंगों की जांच हेतु अमेरिका में माइकल यंग की अध्यक्षता में ।
119 मालेगांव समिति-I प्राथमिक पूंजी बाजार के संबंध में
120 मालेगाव समिति-II लेखा मानकों पर सुझाव देने हेतु
121 माशेलकर समिति, मीरा सेठ समिति देश में नकली दवाओं के उत्पादन की जांच हथकरघा उद्योग
122 माशेलकर समिति-I ऑटो ऊर्जा नीति
123 मिस्त्री समिति वित्तीय गतिविधियों में सुधार
124 मीरा सेठ समिति हथकरघा उद्योग के प्रोत्साहन हेतु ।
125 मुखर्जी आयोग नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु संबंधी जांच हेतु
126 यशपाल समिति उच्च शिक्षा में अनुसंधान पर सुझाव देने के उद्देश्य से
127 यू के शर्मा समिति नाबार्ड द्वारा इस समिति का गठन क्षेत्रीय ग्रामीणों की देखरेख के लिए
128 यू. सी. बनर्जी समिति गोधरा काण्ड की नये सिरे से जांच हेतु ।
129 रंगनाथ मिश्र आयोग भाषीय व धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग
130 रंगराजन समिति भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बचत और निवेश का आकलन करने और इसमें के उपाय सुझाने हेतु
131 रंगराजन समिति – II पेट्रोलियम उत्पादों पर पर प्रशुल्क संरचना के संबंध में सिफारिश के लिए
132 रंगराजन समिति – III निजी क्षेत्र में सुधार के लिए सुझाव
133 रधुराजन समिति वित्तीय क्षेत्र में सुधार हेतु
134 राकेश मोहन समिति आधारभूत संरचना के वित्तीयन के संबंध में सुझाव हेतु वित्तीय क्षेत्र में कर निर्धारण हेतु
135 राज समिति कृषि जोतकर के संबंध में
136 राजा चेलैया समिति कर सुधार पर सलाह देने हेतु
137 राजेंद्र सच्चर समिति – I कंपनी एवं एम आर पी टी एक्ट की जांच
138 राजेंद्र सच्चर समिति – II देश में मुस्लिमों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति के अध्ययन हेतु
139 राष्ट्रीय किसान आयोग भारत में हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम. एस. स्वामीनाथन को केन्द्र की नयी सरकार ने किसान आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया ।
140 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग न्यायमूर्ति राम मूरत सिंह की अध्यक्षता मे क्रीमी लेयर की पहचान हेतु आय सीमा के निर्धारण के लिए ।
141 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए. एस. आनंद को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
142 राष्ट्रीय युवा आयोग बलबीर पुंज की अध्यक्षता में युवकों की समस्या व विकास के मामले देखने हेतु ।
143 राष्ट्रीय वन आयोग( किरपाल आयोग ) केन्द्र सरकार ने वनों के संरक्षण से जुड़ी नीतियों पर 7 सदस्यीय वन आयोग का गठन किया है ।
144 रेखी समिति अप्रत्यक्ष कर के संबंध में सुझाव हेतु
145 रेड्डी समिति एन. जनार्दन रेड्डी की अध्यक्षता में कृषि में वित्त एवं साख प्रवाह हेतु ।
146 रेड्डी समिति बोतलबंदी पानी की जांच के लिए, सतवंत कौर रेड्डी की अध्यक्षता में गठित |
147 लाहिड़ी समिति खाद्य तेलों के मूल्यों पर प्रशुल्क संरचना संबंधी सिफारिश करने हेतु
148 लिब्राहन आयोग बाबरी मस्जिद काण्ड की जांच हेतु ।
149 लोसाल आयोग नेपाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जांच के लिए गठित किया है ।
150 वाई एस पी थोराट चीनी उद्योग की स्थिति की समीक्षा हेतु
151 वाघुल समिति म्यूचल फंड स्कीम के संबंध में सुझाव हेतु
152 विकलांगों कें लिए राष्ट्रीय आयोग सुंदर सिंह भंडारी की अध्यक्षता मे विकलांगो के सशक्तीकरण हेतु उपाय सुझाने के लिए ।
153 विखेराव पाटिल समिति कृषि ऋण से संबंधित ।
154 विजय केलकर समिति – III एफ आर बी एम एक्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था की समीक्षा
155 विट्ठल आयोग आन्ध प्रदेश सरकार ने कार्यालयी क्रिया कलापों में सरलता लाने तथा भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए एन. विट्ठल की अध्यक्षता में गठित किया ।
156 विद्युत क्षेत्र में सुधार हेतु समिति एन. के. सिंह की अध्यक्षता मे |
157 विमल जालान समिति मार्केट  इंस्टिट्यूशनल इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु
158 वी एस व्यास समिति कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साख का विस्तार
159 वी एस सीरपुकरकर समिति कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिनाकरण पर लगे जमीन घोटाले के आरोप की जांच हेतु
160 वैद्यनाथ समिति सिंचाई
161 शंकरलाल गुरु समिति कृषि विपणन
162 शंगलू समिति कैट का परचा लीक होने के काण्ड की जांच हेतु ।
163 शाह आयोग गोधरा काण्ड की जांच से संबंधित है ।
164 शुंगलू समिति सरदार सरोवर बांध के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास की स्थिति की समीक्षा
165 श्री कृष्णा समिति तेलंगाना मुद्दे पर विचार हेतु केंद्र सरकार द्वारा गठित
166 संयुक्त संसदीय समिति मृदु पेयो में कीटनाशक अवशेषों के मामले की जांच हेतु शरद पवार की अध्यक्षता में गठित ।
167 सत्यम समिति वस्त्र उद्योग में सुधार हेतु गठित |
168 सप्त ऋषि समिति स्वदेशी चाय उद्योग के विकास के संबंध में सुझाव
169 सरकारिया आयोग केंद्र राज्य संबंधों पर सलाह देने हेतु
170 सालवन समिति धाविका सुनीता रानी के डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित दवा लेने से पदक छिन जाने की जांच के लिए ।
171 सावंत आयोग सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे द्वारा महाराष्ट्र के चार मंत्रियों के विरुद्ध लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच हेतु ।
172 सी बी भावे समिति बैंक कंपनियों द्वारा सूचना प्रदान करने के संबंध में
173 सुंदर राजन समिति खनिज तेल क्षेत्र में सुधार
174 सुखमय चक्रवर्ती समिति मौद्रिक प्रणाली पर पुनर्विचार हेतु
175 सुब्रह्मण्यम समिति कारगिल घुसपैठ के कारणों की जाँच के लिए ।
176 सुरेन्द्र नाथ समिति अखिल भारतीय सेवाओं ग्रुप के अधिकारियों के प्रमोशन प्रक्रिया में सुधार हेतु ।
177 सुशील कुमार समिति भारत में बीटी कपास की खेती की समीक्षा
178 सेनगुप्ता आयोग असंगठित एवं अनौपचारिक क्षेत्रों में उद्यम प्रोत्साहन हेतु सितम्बर 2004 में गठित ।
179 सैम पित्रोदा आयोग – I राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के गठन हेतु
180 सैम पित्रोदा समिति रेलवे की आधुनिकरण पर सुझाव देने हेतु
181 सोधानी समिति देशी मुद्रा बाजार में सुधार संबंधी सुझाव
182 स्वामीनाथन समिति समुद्र तटीय संसाधनों का पर्यावरण के दृष्टिकोण से दीर्घकालीन उपयोग सुनिश्चित करने के संबंध में
183 हजारी समिती औद्योगिक नीति पर विचार हेतु
184 हटन आयोग इराक मे तैनात U.N.O. के शस्त्र निरीक्षक दल के एक ब्रिटिश सदस्य डेविड केली की हत्या की जांच हेतु ।
185 हेनरी किसिंगर आयोग 11 सितम्बर, 2001 को हुए आतंकी हमले में अमेरिकी सरकार की असफलता की जांच हेतु ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *