UPSC Result 2023 महराजगंज जिले के बहदुरी के टोला मंझरिया की रहने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति ने यूपीएससी की परीक्षा में 10वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। फरेंदा क्षेत्र की बेटी की सफलता पर लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं। दूसरे प्रयास में उन्हें दसवीं रैंक मिली है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता−पिता और गुरुजनों को दिया है।
यूपीएससी में हासिल की 10वीं रैंक
ऐश्वर्या उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली है. जब उनका रिजल्ट आया तो सभी घर पर बधाई देने पहुंच गए. ऐश्वर्या ने UPSC की परीक्षा में दसवी रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है. फरेंदा तहसील क्षेत्र के मंझरिया निवासी ऐश्वर्या प्रजापति की सफलता पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं. उनके पड़ोसियों का कहना है कि ऐश्वर्या ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है और 10वीं रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है.
इंजीनियर कार्यरत हैं ऐश्वर्या
कोल्हुई क्षेत्र के डा. रामकोमल प्रजापति की बेटी ऐश्वर्या प्रजापति की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी में हुई। बीटेक उत्तराखंड से करने के बाद वर्तमान में वह विशाखापट्टनम एलएनटी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। नौकरी के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी रहीं। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल किया तो लोग खुशी से झूम उठे।