स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS Inspirational Story ? आप भी जानें

IAS Inspirational Story: आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आईएएस की स्टोरी जो आपको मोटिवेट करेगी।  IAS Inspirational Story: यूपीएससी की...

IAS Inspirational Story: आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आईएएस की स्टोरी जो आपको मोटिवेट करेगी। 

IAS Inspirational Story: यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसी परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आईएएस बनते हैं। आईएएस बनना असल में जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है। पर वो किसी ने सही कहा है ना कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है।

आपको बता दें कि भारत में कुछ ऐसे आईएएस भी हैं जो फेल होने के बाद भी आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गए हैं। इनमें आईएएस अंजू शर्मा जैसे कई लोगों का नाम शामिल हैा। उनके बारे में जानकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप कोई मोटिवेशनल कहानी पढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं इन आईएएस के बारे में विस्तार से।

IAS ANJU SHARMA आईएएस अंजू शर्मा

IAS Inspirational Story आईएएस अंजू शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि वह दसवीं के प्री बोर्ड के दौरान फेल हो गई थी। इतना ही नहीं 12वीं के दौरान उन्हें दोबारा इसी चीज का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने बाद में परीक्षा पास कर ली थी। आईएएस अंजू शर्मा ने इस घटना से सीखते हुए खूब मेहनत की और पहले अटेम्ट में यूपूएससील की परीक्षा पास कर ली थी। इस दौरान उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया था।

IAS Inspirational Story
IAS Inspirational Story

IAS Inspirational Story आईएएस रुकमणी रियार

आईएएस रुकमणी रियार राजस्थान में कलेक्टर हैं। वह ये मूलरूप पंजाब के चंडीगढ़ की हैं। IAS Inspirational Story कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह 6 क्लास में फेल हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 2 पाकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनके साथ-साथ उनके पिता भी आईएएस हैं।

IAS MANOJ SHARMA आईएएस मनोज शर्मा

IAS Inspirational Story महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा किसी और क्लास में नहीं बल्कि 12वीं में फेल हो गए थे। 12वीं क्लास में फेल होने के अलावा उन्होंने और भी कई क्लास में बहुत कम अंक प्राप्त किए थे। उनकी कहानी सच में हम सभी को मोटिवेशन देती है।

IAS Inspirational Story तो ये थे कुछ आईएएस जिनकी कहानी सच में बहुत इंस्पायरिंग है। किसी ने सही कहा है कि अगर हम किसी काम को करने की ठान लें तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं। इनके बारे में जानकर आपको कैसा लगा यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

  • About
    teamupsc4u

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Last Post

Categories

You May Also Like