UPSC Civil Services Mains results 2019: जिन उम्मीदवारों ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की मेंस परीक्षा दी है वह लंबे से समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में यूपीएससी के एक अधिकारी ने उल्लेख किया, “सिविल सेवा मेन्स परीक्षाओं के परिणाम 20 दिसंबर, 2019 तक जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं.
बता दें, पिछले साल भी यूपीएसीसी मेंस का रिजल्ट 20 दिसंबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा को क्लियर कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. बताया जा रहा है इंटरव्यू का आयोजन जनवरी में किया जाएगा. ये इंटरव्यू 275 मार्क्स का होगा.
UPSC Civil Services Mains results 2019: यहां ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘UPSC Mains result link 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. जिसमें पास हुए उम्मीदवार को नाम होगा.
स्टेप 4- अपना नाम ढूंढे और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें कि आयोग सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन) और इंटरव्यू की प्रक्रिया से उम्मीदवारों का फाइनल चयन करता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (APS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है.