Prelims on October 4, NDA I on September 6 – check complete revised UPSC calendar here
UPSC Civil Services Prelims exam 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) आज सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख जारी करने वाला है. इसके बारे में आयोग ने पहले ही जानकारी दे दी थी. कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 31 मई को आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं कि परीक्षा की अगली तारीख क्या होगी.
ये परीक्षा हुई थी स्थगित
यूपीएससी की संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS), भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा को भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इसी के साथ नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था.
लाखों उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में लेते हैं भाग
माना जाता है कि हर साल पूरे देश भर से करीब सात लाख उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
दिल्ली और प्रयागराज में तैयारी के लिए जाते हैं छात्र
देश के इस प्रतिष्ठित सेवा का हिस्सा बनने के सपनों के साथ उम्मीदवार इसकी तैयारी के लिए प्रयागराज और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाते हैं. इन दोनों शहरों में बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं. जहां इसकी तैयारी करवाई जाती है. दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाके के अलावा करोलबाग और राजेंद्र नगर इलाके में ज्यादातर कोचिंग संस्थान हैं. हिन्दी माध्यम से तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्र मुखर्जी नगर में रहते हैं. जबकि अंग्रेजी माध्यम से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्र राजेंद्र नगर और करोलबाग में रहना पसंद करते हैं.
दिल्ली और प्रयागराज के अलावा हैदराबाद, लखनऊ और पटना में भी कोचिंग संस्थान हैं. जहां यूपीएससी के अलावा राज्य प्रशासनिक सेवाओं की भी तैयारी करवाई जाती है.
Name of the Exam | Date of Notification | Last Date for Application | Exam Date |
UPSC Civil Services Prelims 2020 | 12.02.2020 | 03.03.2020 | 04.10.2020 |
N.D.A. & N.A. Examination (I), 2020 | 08.01.2020 | 28.01.2020 | 06.09.2020 |
I.E.S./I.S.S. Examination, 2020 | 10.06.2020 | 30.06.2020 | 16.10.2020 |
Combined Medical Services Examination, 2020 | 22.07.2020 | 11.08.2020 | 22.10.2020 |
Engineering Services (Main) Examination, 2020 | 09.08.2020 | ||
Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2020 | 18.08.2020 | 07.09.2020 | 20.12.2020 |
N.D.A. & N.A. Examination (II), 2020 | 10.06.2020 | 30.06.2020 | 06.09.2020 |
Civil Services (Main) Examination, 2020 | 08.01.2021 | ||
Indian Forest Service (Main) Examination, 2020 | 28/02/2021 | ||
C.D.S. Examination (II), 2020 | 05.08.2020 | 25.08.2020 | 08.11.2020 |
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स 2020 परीक्षा के लिए दो क्रमिक चरण होंगे. यानी प्रीलिम्स, मेन्स (लिखित और साक्षात्कार). जो यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
THANKS SIR