हाइलाइट्स
यूपीएससी एग्जाम हर साल होता है और साल में एक ही बार आयोजित किया जाता है
परीक्षा को देने के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए
इस परीक्षा की पूरी तैयारी आप लगभग 18-20 महीनों में पूरी कर सकते हैं
UPSC Preparation Tips: देश के लगभग हर युवा का सपना होता है कि वो अपनी ज़िंदगी में एक बार ही सही कुछ समय के लिए अपने देश की सेवा करें. इसी के चलते हर साल कई लोग UPSC का एग्जाम देते हैं. UPSC एग्जाम को देश की सबसे गौरवपूर्ण परीक्षा भी माना जाता है. इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद अधिकतर लोग IPS और IAS के पद पर अपनी सेवाएं देने के लिए इच्छुक होते हैं.
UPSC के लिए एलिजिबिलिटी
अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो, इस परीक्षा को देने के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अगर आप अन्य दूसरे पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं तो आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष तक होनी चाहिए. यह एग्जाम हर साल होता है और साल में एक ही बार आयोजित किया जाता है.
UPSC प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा पैटर्न
UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं. इसमें एक CSAT और दूसरा जनरल अवेयरनेस होते हैं. वहीं UPSC IAS मुख्य परीक्षा में वैसे तो कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें से 2 क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट-आधारित पेपर शामिल होते हैं. इसमें हर एक पेपर के लिए आपको 3 घंटे ही दिए जाते हैं.
कोचिंग के बिना कैसे करें तैयारी
UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए कई लोग कोचिंग से जुड़ते हैं. लेकिन उसके बाद भी परीक्षा पास करने में असफल रहते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना होता है. समय सीमा बांध कर पूरे धैर्य और लगन के साथ कठिन परिश्रम की जरूरत होती है. अगर आप घर पर रह कर ही अपने समय का अच्छे से उपयोग करेंगे और मन लगा कर मेहनत करेंगे तो आप बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा को पास कर लेंगे. देखा जाए तो, इस परीक्षा की पूरी तैयारी आप लगभग 18-20 महीनों में पूरी कर सकते हैं. और परीक्षा होने तक बाकी के बचे हुए दिनों में आप अपनी सारी किताबों को फिर से पढ़कर रिवीजन कर सकते हैं.
UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
1. आधुनिक इतिहास
2. आधुनिक भारत का एक संक्षिप्त इतिहास -राजीव अहीर
3. विश्व इतिहास – नार्मन लोवे
4. आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास – सुजाता मेनोन
5. प्राचीन इतिहास
6. ‘ प्राचीन भारत’ – आर एस शर्मा (ओल्ड एनसीईआरटी)
7. मध्यकालीन इतिहास
8. मध्यकालीन भारत का इतिहास- सतीश चंद्र (ओल्ड एनसीईआरटी)
9. भारतीय संस्कृति
10. ‘भारतीय संस्कृति के पहलू’ – स्पेक्ट्रम
11. कला और संस्कृति-नितिन सिंघानिया
12. सीसीआरटी वेबसाइट
UPSC क्लियर करने के बाद जॉब प्रोफाइल
1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
3. भारतीय विदेश सेवा (IFS)
4. भारतीय वन सेवा (IFoS)
5. भारतीय डाक सेवा (IPoS)
6. भारतीय सूचना सेवा (IIS)
7. भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
8. रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
9. भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
10. पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
11. दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
12. पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
13. इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
14. दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
15. इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
16. इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
17. इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
18. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
19. इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
20. इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
21. इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
22. इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
23. आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)
24. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)