संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 आईएएस, 37 आईएफएस और 200 आईपीएस के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC की ओर से आयोजित तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। जिसमें बिजनौर की श्रुति शर्मा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। वहीं सुनील धनवंता ने 22वीं रैंक और तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल की है। जबकि बीकानेर से श्रुति प्रज्ञा जाट ने 91वीं रैंक हासिल की है।
We are happy to release the Mains answer copies of Shruti Sharma. She has secured AIR 1 in the UPSC IAS Civil Services Examination 2021. Aspirants can learn from these copies and strategize their preparation accordingly.
Download link:
Shruti Sharma MGP Copy 1 – GS Paper 3
Shruti Sharma MGP Copy 2 – GS Paper 2