IPS ANSHIKA VERMA | कौन है IPS Anshika Verma

IPS अंशिका वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 03/01/1996 को हुआ। इनका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ IPS  अंशिका वर्मा के पिताजी उत्तर प्रदेश सरकार के उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन UPEL के कर्मचारी है और इनकी माता जी एक होममेकर हैं।

नामअंशिका वर्मा
प्रोफेशनIPS
डेट ऑफ बर्थ03/01/1996
आयु (2024 के अनुसार)28 years
जन्मस्थानप्रयागराज, उत्तर प्रदेश
स्कूलनोएडा से
कॉलेजगेल गोटियाँ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी नोएडा
एडुकेशनल क्वालिफिकेशनB.Tech
मैरिटल स्टेटसUnmarried
ANSHIKA

IPS ANSHIKA VERMA

जानें IPS Anshika Verma के एजुकेशन के बारे में

IPS Anshika Verma की प्रारम्भिक शिक्षा नोएडा के एक स्कूल से हुई है इन्होंने बाद में बीटेक करने के लिए गेल गोटियाँ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से क़री और अपनी B.Tech की डिग्री इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 2014-2018 के बीच में अपनी डिग्री प्राप्त क़री।

IPS Anshika Verma की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और सफलता

2018 में B.Tech की डिग्री प्राप्त करने के बाद इन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी है जहाँ बच्चे UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाते हैं लेकिन इन्होंने ख़ुद में विश्वास रखा है और घर से सेल्फ़ स्टडी करने लगी है इन्होंने अपने आप पर मेहनत करी और तैयारी में लगी रही पहली बारी में सफलताएँ प्राप्त नहीं हुई लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी है

इन्होंने फिर कड़ी मेहनत करी पहली बार में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने की वजह से इन्हें भी दुख हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रही है दूसरी बार मैं कोशिश रंग लाई और इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 136 प्राप्त की और IPS बनी।

IPS Anshika Verma की सफलता का राज

IPS अंशिका वर्मा बताती है कि हम पहले एक रणनीति बनानी चाहिए की है कि हमें ये एग्ज़ाम कैसे क्रैक करनी है फिर हमें अपनी स्टडी मटीरियल को अरेंज करना चाहिए आप सब को अपने स्टडी मटीरियल को लिमिटेड रखना चाहिए

उसी को बार बार रिवाइज करना चाहिए ऐसा न हो क्योंकि आप में से बहुत सारे लोग बहूत सारे स्टडी मटीरियल से पढ़ने लग जाते हैं जो कि बिलकुल ग़लत है आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि आपको लिमिटेड स्टडी मटीरियल से पढ़ना चाहिए और फिर उसी को बार बार रिवाइज करना चाहिए और इन सब में से सबसे महत्वपूर्ण है NCERT बुक्स NCERT पर आपको सबसे ज़्यादा फ़ोकस करना है क्योंकि NCERT आपके बेस को मज़बूत करता हैIPS अंशिका वर्मा का मानना है कि पुलिस को लोगों के मन में पुलिस की एक ऐसी छवि बनानी चाहिए जिसमें लोग पुलिस को अपना दर्द बताते हुए बिलकुल नहीं डरे। बल्कि बदमाशों के मन में पुलिस का भय हो जिससे वो आगे कभी भी ग़लत नहीं करें। IPS अंशिका वर्मा का  कहना है कि लोगों को पुलिस से सोशल ली कनेक्ट होना चाहिए पुलिस को अलग अलग कैंप लगाने चाहिए जिसमें आम जन के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *