उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस-2023 की परीक्षा में यूपी टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता पढ़ाई के लिए कस्बे से निकलकर बड़े शहर में पहुंचे। जहां उन्होंने खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढाला और सफलता के उस मुकाम को छुआ, जो उनका और उनके पिता का सपना था।
जैसे आईपीएस मनोज शर्मा ने 12वीं क्लास में SDM का रुत्बा देखकर प्रेरित हुए थे, उसी तरह सिद्धार्थ भी 7वीं क्लास में SDM को देखकर काफी प्रेरित हुए थे और एक दिन उन्हीं की तरह एसडीएम बनने का ठाना था, जो पूरा करके दिखाया है. सिद्धार्थ ने यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है.
सिद्धार्थ गुप्ता फिलहाल नायब तहसीलदार के पद पर बिजनौल में तैनात हैं
इन दिनों IPS मनोज शर्मा की कहानी से प्रेरित ’12वीं फेल’ मूवी खूब सूर्खियां बटौर रही है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं कि कैसे 12वीं फेल स्टूडेंट ने SDM बनने का सपना देखा और IPS पद तक पहुंचे. ऐसी ही कहानी है यूपी पीसीएस 2023 टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता की.
सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा में टॉपर बने हैं. UP PCS में टॉपर आने की खबर मिलते ही जहां गुप्ता परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सिद्धार्थ गुप्ता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दे रहे हैं. सिद्धार्थ ने बताया वह 2018 से सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उसने पहली बार में ही UP PCS की परीक्षा टॉपर के साथ उतीर्ण की है.
जब उन्होंने स्कूल में एसडीएम को आते देखा, अफसर को मिलने वाली सुविधा और उनका रुत्बा देखा तो वह उन्हें काफी आर्कषक लगा. तब ही उन्होंने बड़े होकर ऑफिसर बनने का ठान लिया था. उन्होंने बताया कि 7 कक्षा में उन्होंने एक अफसर बनने का सपना देखा था, जो कि आज करके भी दिखाया है. सिद्धार्थ ने अपनी 12वीं साइंस स्ट्रीम से पूरी की है, लेकिन फिर भी उन्होंने आज इस पद को हासिल किया है. सिद्धार्थ ने 2018 में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद तैयारी शुरू कर दी थी. वह दिल्ली आए और उन्होंने करोल बाग में आईएएस की कोचिंग पूरी की.