संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं।
उमा हरति ने बीएससी में किया है ग्रेजुएशन
तीसरी रैंक हासिल करने वाली उमा हरति एन ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में नृविज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। चौथे स्थान पर रहीं स्मृति मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन (बीएससी) की है। उनके पास वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी था।
उमा ने कहा, “बहुत अधिक न पढ़ें. बस उतना ही पढ़ें जितना जरूरी हो और खूब अभ्यास करें. यह एक प्रतियोगी परीक्षा है और अभ्यास सब कुछ बनाता है. इसलिए खूब अभ्यास करें, अपनी खुद की रणनीति बनाएं.”
इससे पहले दिन में टॉपर इशिता किशोर ने भी सफलता के लिए अपना फॉर्मूला साझा किया. उन्होंने कहा कि, “यदि आपने इतना बड़ा निर्णय लिया है कि आप UPSC को पास करना चाहते हैं तो ईमानदार रहें. ईमानदारी और अनुशासन के बिना, आप UPSC को क्रैक नहीं कर सकते चाहे आप कितने भी बुद्धिमान क्यों न हों.”
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि 613 पुरुषों और 320 महिलाओं सहित 933 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. टॉप 25 में 14 महिलाएं और 11 पुरुष हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन करने के लिए UPSC परीक्षा हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है.