बेटी बनीं IAS तो खुशी में कुर्सी से उछल पड़े DSP पिता, शोर सुनकर मां समझी AC में लग गई आग

यूपीएससी में चौंथी रैंक हासिल करने वाली स्‍मृति मिश्रा के पिता ने जब ये खुशखबरी सुनी तब वो अपने आफिस में थे उन्‍होंने अपने सामने बैठे फरियादियों के सामने खुशी से झूम उठे थे।

यूपीएससी परिणाम 2022 में टॉप चार में लड़कियां ही छाई हुई हैं। इन चार में प्रयागराज की बेटी स्मृति मिश्रा भी शामिल हैं। स्‍मृति ने यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है। स्‍मृति ने जब अपनी सफल होने की खबर अपने माता-पिता को सुनाई तो उनका रिएक्‍शन ही बड़ा अनोखा था जो स्‍मृति मिश्रा के लिए यादगार बन गया है।

खबर सुनते ही फरियादियों के सामने खुशी से झूम उठे पिता

दरअसल, जब स्‍मृति मिश्रा ने अपने पिता राजकुमार मिश्रा जो कि बरेली सीओ हैं उन्‍हें वीडियो कॉल पर सुनाई तो वो एसएसपी ऑफिस में फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे। स्‍मृति ने अपने पिता जानकारी दी तो वो एसएसपी कार्यालय में फरियादियों के सामने खुशी से अपनी कुर्सी से उछल पड़े। वहां मौजूद उन्‍हें देखने लगे कि सीओ साहब को अचानक ये क्‍या हो गया है।

खबर सुनते ही फरियादियों के सामने खुशी से झूम उठे पिता




दरअसल, जब स्‍मृति मिश्रा ने अपने पिता राजकुमार मिश्रा जो कि बरेली सीओ हैं उन्‍हें वीडियो कॉल पर सुनाई तो वो एसएसपी ऑफिस में फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे। स्‍मृति ने अपने पिता जानकारी दी तो वो एसएसपी कार्यालय में फरियादियों के सामने खुशी से अपनी कुर्सी से उछल पड़े। वहां मौजूद उन्‍हें देखने लगे कि सीओ साहब को अचानक ये क्‍या हो गया है।

मां ने शोर सुना तो लगा एसी में हो गई है कोई फॉल्‍ट

वहीं स्‍मृति जब घर में सबसे पहले अपने परिणाम देखा तो खुशी से चिल्‍ला पड़ी तभी बगल के कमरे से उनकी मां धबरा कर दौड़ कर आई उन्‍होंने सोचा कि स्‍मृति के कमरे में लगा नया एसी फॉल्‍ट से आग लग गई होगी। जब स्‍मृति के कमरे में पहुंची तो वो बेटी की रैंक सुनकर भावुक हो गई और अपनी होन‍हार बेटी का माथा चूम कर उसे गले लगा लिया।

स्‍मृति मिश्रा एलएलबी फाइनल इयर की परीक्षा दे रही हैं

स्‍मृति मिश्रा ने पिता 12वीं तक की पढ़ाई आगरा में की और उसके बाद मिरिंडा कॉलेज दिल्‍ली से लाइफ साइंस में बीएससी की और टॉप किया। वर्तमान समय में सीएलसी कॉलेज से स्‍मृति मिश्राा एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रही हैं और दिल्‍ली में ही तैयारी कर रही थी और अब आईएसएस की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की हैं।


स्‍मृति के भाई ने भी एनडीए परीक्षा में टॉप किया था लेकिन…

स्‍मृति मिश्रा के पापा राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा लोकेश मिश्रा एनडीए में टॉप किया था लेकिन एक उंगली टेढी होने के कारण वो फिजिकल में सलेक्‍ट नहीं हो पाया। जिसके बाद उसने लॉ की डिग्री हासिल की और अब दिल्‍ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

स्‍मृति के पापा बिजी रहते थे मां ने ही रखा पढ़ाई का ध्‍यान

स्‍मृति मिश्रा के पापा राजकुमार ने इंस्‍पेक्‍टर के पद से नौकरी शुरू की और प्रमोशन पाकर सीओ बरेली के पद तक पहुंच चुके हैं। राजकुमार मिश्रा तो अपनी नौकरी में व्‍यस्‍त रहते थे लेकिन स्‍मृति की मां अनीता मिश्रा ही दोनों बच्‍चों की पढ़ाई का ध्‍यान रखती थी, वो एक गृहणी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *