यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के अंतर्गत दूसरी पाली का प्रश्न पत्र शाम 4.30 बजे समाप्त हो गया। यूपीएससी सीसैट पेपर 2 की तो उम्मीदवारों ने इसे ‘मॉडरेट’ कठिनाई स्तर का माना। हालांकि, कुछ ने इसे काफी कठिन माना। एक उम्मीदवार ने साझा किया कि पेपर 2 पहले की अपेक्षा आसान था जिसमें उम्मीद के अनुसार प्रश्न पूछे गये थे। यदि अगले 14 दिनों में कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखते हैं तो सब अच्छा होगा। यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 पेपर 2 के क्वेश्चन पेपर और अनौपचारिक ‘आंसर की’ को उम्मीदवार UPSC4U.COM पर देख पाएंगे।
ANSWER KEY BY
https://www.csewiki.org/Main_Page
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का संयुक्त रूप से आयोजन आज, 4 अक्टूबर को किया जा रहा है UPSC Prelims 2020 Answer Key । यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आयोजन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक याचिका की सुनवाई के दौरान दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 10,57,958 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। दस लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा देश भर के कुल 72 परीक्षा शहरों में कुल 2569 उप-परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा आयोग को परीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष इंतजाम करने और लक्षण वाले उम्मीदवारों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे।