आज के युग में सभी एग्जाम में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है , 1 सीट के लिए हजारों व्यक्तियों में प्रतिस्पर्धा होती है । यदि हमें वह 1 सीट चाहिए तो हमें उन हजारों व्यक्तियों को पीछे छोड़ना पड़ेगा , आपको इस कार्य के लिए अपना 100% देना होगा ।

इसके लिए आपको हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी करना पड़ेगा ।

अब मैं आपको बता रहा हूं कि आप किस तरीके से पेपर निकाल सकते हैं

  1. टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है , आपको सभी सब्जेक्ट को समय देना पड़ेगा , और जिस सब्जेक्ट में आपकी पकड़ नहीं है उसको आप ज्यादा समय दें ।
  2. पुनरावृति तो बेहद जरूरी है , यदि यह नहीं करोगे तो पढ़ाई करने का कोई मतलब नहीं है , (पुनरावृति का तरीका यह है कि आपने जो आज पढा है उसको आपको 24 घंटे के अंदर वापस पढ़ना है , उसके बाद में आपको उसी को 3 दिन बाद पढ़ना है , उसके बाद में 7 दिन बाद , उसके बाद में 15 दिन बाद , उसके बाद में 1 महीने बाद पढना है ) बेशक आपको इसको करने में बोरियत महसूस होगी लेकिन आप जो पढ़ोगे , वो कभी नहीं भूलोगे ।
  3. यदि आपको लगता है कि आपका यह सब्जेक्ट मजबूत नहीं है अर्थात आप उस सब्जेक्ट में पिछड़ रहे हैं , तो आप उस सब्जेक्ट से संबंधित व्यक्ति की मदद ले सकते हैं (क्योंकि सीखने वालों के लिए तो पग पग पर शिक्षक है ) । उस सब्जेक्ट में आपसे बहुत होशियार है उस छात्र की मदद ले सकते हैं
  4. सबसे जरूरी बात नियमित अध्ययन करना बहुत ही जरूरी है , मैं एक शिविर में गया था उसमें एक आईएएस अधिकारी ने कहा था कि यदि आप नियमित 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते हैं ( मन से ) , तो ऐसा कोई पेपर नहीं है जो आप नहीं निकाल सकते । कम पड़े पर जो कुछ भी पढे वह समझ समझ कर पढ़ें
  5. सकारात्मक रहें , आप काल्पनिक सोचे कि आपने यह पेपर क्रैक कर लिया है , क्योंकि लेखक जोसेफ मर्फी ने कहा “जो आप चाहते हो वैसा नहीं होता है पर जैसा आप मनन करते हो , वैसा हो जाता है “
  6. ध्यान करें इससे आपकी याददाश्त में बढ़ोतरी होगी , और आपके ऊपर जो परीक्षा क्रैक करने का दबाव है वह भी कम होगा ।
  7. मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए जरूरी चीजे आपका कमरा व्यवस्थित हो, पढ़ाई करते समय मेज का उपयोग ले , रोशनी अच्छी हो , शुरू शुरू में जोर जोर से पढ़ें जिससे आप का दिमाग केंद्रित हो सके और पढ़ाई के बीच में जब ध्यान विचलित होने लगे तब आप जोर जोर से नाक से सांस ले और मुंह से छोड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *