यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) क्रैक करने के लिए एस्पिरेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों लोग तैयारी करते हैं और इसमें शामिल होते है, लेकिन सभी को सफलता हाथ नहीं लगती.
देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान ने पहले मॉडलिंग की, फिर मिस उत्तराखंड भी बन गईं, लेकिन उनका लक्ष्य तो कुछ और ही था. उन्होंने मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. तीन बार वह असफल भी रहीं, लेकिन उनकी लगन में कोई कमी नहीं आई. चौथे प्रयास में तस्कीन ने साल 2022 में सफलता हासिल कर ही ली. उन्होंने इसमें 736वीं रैंक हासिल की
मॉडलिंग छोड़ चुनीं यूपीएससी की राह
आईएएस तस्कीन खान एक मॉडलिंग में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी थीं. उन्होंने कभी मिस इंडिया का ताज पहनने का सपना देखा था, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ यूपीएससी की राह चुनीं. तस्कीन तीन बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ही लीं.उत्तराखंड की राजधानी देहरदून की रहने वाली तस्कीन खान ने पहले मॉडलिंग में कदम रखा. फिर इसको छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. तीन बार उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा, लेकिन वह इसमें लगी रहीं और चौथी बार साल 2022 में उन्हें सफलता मिल ही गई. उन्होंने इसमें 736वीं रैंक हासिल की.
जानकारी के मुताबिक आईएएस तस्कीन मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते ऐसा हो न सका. इसके बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा देने का फैसला लिया. वह पढ़ाई में बहुत होशियार नहीं थी, लेकिन सही ढंग से तैयारी करने की अहमियत जानती थीं, उन्होंने पूरा समय तैयारी में लगाया. आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई और चौथे अटैम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर ही लिया.तस्कीन खान के पिता आफताब खान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे. तस्कीन अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर करने की सोचती रहती थीं. उन्हें मॉडलिंग का शौक था, परिवार का उन्हें सपोर्ट हासिल था. तस्कीन ने 2016-17 के बीच मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब भी जीता और उनका अगला सपना मिस इंडिया बनने का था, लेकिन उन्होंने अपने पिता के रिटायरमेंट के बाद एक नई राह चुन ली.
आईएएस तस्कीन खान खूबसूरत होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी हैं. महिला ऑफिसर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उन्हें यहां भी बड़ीं संख्या में लोग फॉलो करते हैं.तस्कीन खान ने बहुत कठिन दिन भी देखे. जब उनके पिता चार महीने तक अस्पताल में थे, तब भी वह अपने काम में दिन-रात लगी रहीं. उन्हें पिता के आईसीयू में भर्ती होने के दौरान ही मुख्य परीक्षा में बैठना पड़ा. तस्कीन साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट थीं, उनकी गणित बहुत कमजोर थी, लेकिन उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 90% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए थे.
आज तस्कीन खान सोशल इन्फ्लूएंसर के साथ-साथ लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं, जिनके काफी फॉलोवर्स हैं. उन्हें लोग ब्यूटी विद ब्रेन का उदाहरण मानते हैं. कमाल की बात यह है कि उन्हें उनके किसी इंस्टाग्राम फॉलोअर ने यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी थी और उन्होंने उस पर काम किया और आज वह एक सिविल सर्वेंट बन गई हैं.