क्या UPSC की तैयारी घर में रहकर कर सकते हैं-
यह भी पढ़े-UPSC से जुड़ी सभी जानकारी
दोस्तो मेरा नाम है आदित्य कुमार मिश्र और आज में आपके साथ एक पोस्ट शेयर करने वाला हु जो आप के बहुत उपयोगी हो सकती है
आप हमें अन्य सोशल मीडिया पर देख सकते हैं
जी अगर में बात करु क्या ये हम घर में रहते हुए कर सकते हैं तो मेरा जवाब है जी आप कर सकते हैं यदि आप के पास एक रणनीति और एक अच्छा मार्गदर्शन है तो फिर आप कर सकते हैं।
वर्तमान में यह काफी आसान हो गया है। क्योंकि कुछ वर्ष पहले तक एक हौव्वा था कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है या हिंदी माध्यम से है तो दिल्ली जाना पड़ेगा अन्यथा क्षेत्रीय स्तर पर जयपुर, चंडीगढ़, पटना, इलाहाबाद, कानपूर या लख़नऊ जाना पड़ेगा। जबकि अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी दिल्ली के अलावा चेन्नई, बेंगलुरु आदि जगह पर जाते थे।डिजिटल युग ने सारे मिथकों को मिटा दिया है।
घर बैठे आसान क्यों हो गया है तैयारी करना ?
- सभी प्रमुख कोचिंग्स अपनी कक्षाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाती है। इसलिए इनके ऑनलाइन कोर्स लेकर घर बैठे पढ़ सकते है।
- इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कुछ कोचिंग्स व्यक्तिगत तौर पर आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सुविधा उपलब्ध करवाती है।
- वहीं मटेरियल भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाती है।
- बिना कोचिंग के पढ़ना चाहें तो भी सम्भव है लेकिन इसमें एक आम समस्या अक्सर यह दिखाई देती है कि विद्यार्थी सिलेबस पूरा नही कर पाते है, इसलिए वे कोचिंग कक्षाओं के साथ साथ आसानी से सिलेबस पूरा कर लेते है।
- कुछ विद्यार्थियों के मन में अक्सर यह आशंका रहती है कि कोचिंग में कुछ अलग करवाया जाता है।
- यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही है और उम्र कम है (उम्र कम होने का तात्पर्य है कि UPSC के लिए 21 वर्ष की आयु सम्बन्धित योग्यता पूर्ण नही हुई हो या घर की तरफ से जल्दी नौकरी लेने का दबाव न हो, क्योंकि UPSC में लंबी रेस का घोडा बनना पड़ता है।) तो आपको किसी एक कोचिंग से ऑनलाइन कोर्स खरीद लेना चाहिए।
- जो लोग टेस्ट सीरीज ज्वाइन करना चाहते है उनके लिए भी प्रीलिम्स की ऑनलाइन और मुख्य परीक्षा की पत्राचार मोड पर टेस्ट उपलब्ध रहते है, जिन्हें घर बैठकर लिखिए और स्पीड पोस्ट कर दीजिये। हालाँकि इसका अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है।
- पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध रहती है इसलिए उनकी पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।
दोस्तो यहां ओर मैंने कुछ वेबसाइट दे रखी है जो आपकी बेहतर अध्ययन के लिए सहायक होंगी।
1. newsonair.com (ऑल इंडिया रेडियो): आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले हर रोज रात के 9 बजे वाले न्यूज अपडेट्स सुनें और और रविवार को प्रसारित होने वाले बहस- विचार विमर्श को भी आप यहां सुन सकते हैं
2. pib.nic.in: भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट्स को सरकारी सूचनाएं सबसे पहले प्रदान करने वाली साइट्स के रूप में जाना जाता है। यहां सभी मंत्रालयों की समसामयिक जानकारी, जैस- नयी योजनाओं का शुभारंभ और सुप्रीम कोर्ट के कुछ ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी प्राप्त होती है।
3. ptinews.com: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया बहुत ही महत्वपूर्ण वन लाइनर (संक्षिप्त) सूचनाएं प्रदान करता है जो कि आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। कौन, क्या, कब और कहाँ जैसे अपडेट यहां आसानी से पाए जा सकते हैं।
4. thehindu.com: यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप एक ही जगह पर सभी बेहतर संपादकीय और विचारों से संबंधित लेखों को पढ़ सकते हैं। जिस टॉपिक का विश्लेषण करने की जरूरत है उसका चुनाव करें और द हिंदू के आर्टिकल वाले ऑप्शन में उस लेख को खोजें। यह एक मुद्दे पर एक प्रगतिशील अध्ययन प्रदान करता है।
5. economictimes.indiatimes.com: यहां आप नवीनतम आर्थिक नीति पर श्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों का कॉलम पढ़ सकते हैं। विशेष रूप से आर्थिक सर्वेक्षण और भारतीय रिजर्व बैंक की गतिविधियों से संबंधित जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं।
Thank you sir🙏but there is no solution for those whose financial condition is very bad, how can they remain without studying.