खुले पुष्पों, जीवंत एवं गुलदस्ते तथा गमले में रखे पौधों के रूप में पुष्पों या फूलों का विश्व में व्यापक व्यापार है। इसका मुख्य बाजार अमेरिका, जापान और यूरोप हैं। भारत में भी पुष्पोत्पादन की अच्छी-खासी मांग है। भारत में रोहडोनड्रोन, आर्किड, इरिस, बेगोनिया जैसे कटिबन्धीय सजावटी पौधे प्रचुर मात्रा में होते हैं।
फूलों की खेती कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट, दिल्ली, उत्तराखण्ड, असम एवं मणिपुर के एक बड़े हिस्से में की जाती है।